शहीद सैनिक के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि शिक्षा से बेहतर कुछ नहीं : अविनाश देव
शहीद जवान के बच्चों की शिक्षा का भार उठाएगा देवम इंस्टीट्यूट
शहीद सैनिक के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि शिक्षा से बेहतर कुछ नहीं : अविनाश देव
मेदिनीनगर। मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के सिंगरा निवासी, सीआरपीएफ के जवान वीरेंद्र शुक्ला जी का 24 अक्टूबर को दिल्ली में सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। अभी उनका श्राद्धकर्म शेष है, लेकिन इस बीच समाज में एक प्रेरक उदाहरण सामने आया है। संत मरियम विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने शहीद के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी। इस दौरान उनकी मुलाकात वीरेंद्र शुक्ला जी के छोटे बेटे-बेटी से हुई, जिसके बाद समाजहित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
देवम इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रवीण दुबे ने वीरेंद्र शुक्ला जी के दोनों बच्चों की शिक्षा का पूरा दायित्व अपने कंधों पर लेने का संकल्प लिया है। वे बच्चों की 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के साथ-साथ मेडिकल या इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी से जुड़ा हर खर्च वहन करेंगे। इस वादे को परिवार के समक्ष औपचारिक रूप से प्रस्तुत किया गया और लिखित रूप में सौंपा गया।
अविनाश देव ने कहा कि शहीद सैनिक को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके सपनों को उनके बच्चों के माध्यम से साकार किया जाए। यह कदम समाज के लिए प्रेरणास्पद है। इस अवसर पर सिविल कोर्ट डालटनगंज के वरिष्ठ अधिवक्ता ओंकार नाथ तिवारी, संत मरियम विद्यालय के शिक्षक सुधांशु दुबे, शहीद के ससुर प्रयाग पांडेय, भाई देवेंद्र शुक्ला सहित कई लोग उपस्थित रहे। जगत जननी से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना के साथ, सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए एक मिसाल करार दिया

