सेवा पखवाड़ा:एमएमसीएच में दिव्यांगजनों के बीच बांटे गये सहायक उपकरण
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मेदिनीनगर के एमएमसीएच परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें पलामू सांसद विष्णु दयाल राम,सिविल सर्जन डॉ अनिल और समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा कुल 16 दिव्यांगजनों के बीच व्हील चेयर का वितरण किया गया साथ ही 34 किशोरियों का अनीमिया का जांच किया गया एवं 17 दिव्यांगजनों का पंजीकरण कर जांच के पश्चात दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।इस दौरान उपस्थित सभी को पोषण अभियान संबंधी शपथ दिलाया गया।इस मौके पर सांसद ने कहा कि जिन्हें चलने में असमर्थता है,उन्हें ट्राइसाइकिल और बैसाखी प्रदान की गयी है।दिव्यांग संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार द्वारा सांसद को धन्यवाद करते हुए पांच सूत्री मांगों का ज्ञापान सौंपा गया,जिसमें दिव्यांगों का समान्य राशन कार्ड को अंत्योदय कार्ड अथवा लाल कार्ड में परिवर्तित, विकलांग अधिकार अधिनियम के धारा 2016 से अवगत कराते हुऐ सभी प्रशासनिक परिवेश में दिव्यांगों को समान्य व्यक्ति की तरह प्राथमिकता दिया जाए,रोजगार से जोड़ा जाए,ई-स्कूटी की मांग, दिव्यांगता प्रमाण पत्र सहजता पूर्वक निर्गत किया जाए।माननीय सांसद महोदय द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनो के सभी मांगों की पूर्ति हेतु हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
1.अजय कुमार, मेडिकल अधीक्षक, सदर अस्पताल,पलामू।विजय ओझा,सांसद प्रतिनिधि,पलामू इश्वरी पाण्डे, सांसद प्रतिनिधि।
सुरेन्द्र कुमार, दिव्यांग संघ अध्यक्ष, पलामू ।उमेश कुमार मेहता, दिव्यांग संघ जिला कोषाध्यक्ष, पलामू।
विध्यांचल कुमार, दिव्यांग संघ प्रखण्ड अध्यक्ष,हुसैनाबाद,अवधेश कुमार,दिव्यांग संघ अनुमण्डल अध्यक्ष, छतरपुर।

