सेठवा गांव के लोगों को मिल सकेगा शुद्ध पेयजल।

0

कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज ने की पहल।
सेठवा गांव के लोगों को मिल सकेगा शुद्ध पेयजल।

कोडरमा। जिले के सतगावां प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठियार के सुदूरवर्ती गांव सेठवा में पानी की समस्या के समाधान हेतु ग्राम पंचायत के मुखिया, राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम रोजगार सेवक एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के कर्मी द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि वहां के लोगों को पानी की समस्या है। गांव के लोगों द्वारा बताया गया कि वे लोग पहले अपने पैतृक गांव कनीकेंद्र में रहते थे लेकिन अब ग्कुछ माह पूर्व वे लोग अपने रैयती जमीन पर आकर रहने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि पानी के लिए चुआं खोदना पड़ता है, तब जाकर पानी निकलता है। साथ ही सेठवा गांव बेचिरागी होने के कारण वहां कुआं या चापानल की व्यवस्था नहीं थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देश दिया और कहा कि कोठियार पंचायत के सेठवा गांव में बोरवेल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। बोरवेल की व्यवस्था होने से सुदूरवर्ती गांव के लोगों को शुद्ध पानी की किल्लत से निजात मिलेगा। अब ग्रामीणों को पानी के लिए चूआं खोदना नहीं पड़ेगा। दरअसल सतगावां प्रखंड के कोठियार पंचायत के सेठवा गांव के बेचिरागी होने के कारण वहां शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं थी। परन्तु कुछ समय अंतराल के बाद लोग वहां बसना शुरू हो गये। अब बोरवेल की व्यवस्था होने से इस सुदूरवर्ती गांव के लोगों को शुद्ध पानी की किल्लत से निजात मिलेगा। अब ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *