सेना को लेकर रूस और भारत कर रहे बड़ा समझौता
रूस ने भारतीय सैनिकों की तैनाती को लेकर एक और बड़ा कदम उठाया है. इस मंजूरी के बाद से दोनों देशों की सेनाओं के बीच ऑपरेशनल संबंध बढ़ेगा. दरअसल, रूस ने एक लॉजिस्टिक समझौते को मंजूरी दी है, जो भारत के साथ सैनिकों की तैनाती के लिए काफी महत्वपूर्ण कदम है. इस समझौते के बाद दोनों देश एक-दूसरे को सैन्य अभियानों में लॉजिस्टिकल सपोर्ट करेंगे. इसमें रिफ्यूलिंग, मेंटिनेंस और सप्लाई का प्रावधान किया गया है. रूसी मीडिया का कहना है कि इस समझौते के बाद रूसी सैनिकों, फाइटर जेट और युद्धपोतों की तैनाती हो सकेगी. वैसे भी भारत और रूस की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. भारत को मिग और सुखोई जैसे अत्याधुनिक रूसी फाइटर जेट और हथियार मिलते रहे हैं. अब इस महत्वपूर्ण कदम ने दोस्ती को और मजबूत कर दिया है
