साउथ चाइना सी में चीन की बड़ी हरकत! फिलीपींस के जहाज को टक्कर मारने का वीडियो आया सामने। देखें पूरी रिपोर्ट!

साउथ चाइना सी में चीन और फिलिपींस की तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब दोनों देशों ने एक दूसरे पर जहाजों में टक्कर मारने का आरोप लगाया है. चीन ने दावा किया है कि फिलपींस की जहाज ने जानबूझकर उसकी जहाज में टक्कर मार दी. चीनी कोस्टगार्ड ने कहा कि उन्होंने फिलिपींस के उन कर्मियों को बचाया है जो विवादित क्षेत्र में चीनी जहाज से टकराने के बाद समुद्र में गिर गए थे. दूसरी तरफ रविवार को फिलिपींस ने चीन के दावों को निराधार बताते हुए कहा कि चीनी जहाज ने फिलिपींस के जहाज में टक्कर मारी.
दरअसल, कुछ महीनों से चीन और फिलिपींस के बीच दक्षिण चीन सागर में तनाव बढ़ गया है. शनिवार को मनीला ने आरोप लगाया था कि चीन ने उसके गश्ती जहाजों पर हाल ही में दो बार फ्लेयर्स दागे हैं. अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण के इस फैसले को नजरअंदाज करते हुए चीन लगभग पूरे साउथ चाइना पर अपना दावा जारी रखा है, जबकि अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण ने कहा था कि चीन के पास इसका कोई कानूनी अधिकारी नहीं है. चीनी कोस्टगार्ड ने कहा कि फिलिपींस ने बार-बार चीन की तरफ से दी गई चेतावनी को नजरअंदाज किया और उसके जहाज में जाकर टक्कर मार दी.