संत शिरोमणि रविदास जी की मनाई 148 वी जयंती
संत शिरोमणि रविदास जी की मनाई 148 वी जयंती
केतार प्रखंड के मुकुन्दपुर पंचायत के बक्सीपुर दक्षिणी को पर अम्बेडकर क्लब के द्वारा भव्य रूप से संत शिरोमणि रविदास जी कि मनाईं गई जयंती जंयती के बतौर मुख्य अतिथि कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकास कुमार माली व समाज सेवी अजय वर्मा पंकज सिंह, पूर्व मुखिया अनिल कुमार पासवान एडवोकेट संजय भारती कृष्णा राम ने फिता जोड़ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जबकि वहीं विकास कुमार माली ने कहा अगले साल जयंती संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा लगा कर जंयती मनाई जाएगी वहीं मिशन गायक शंकर राम ब्यास के द्वारा लोगों गीत संगीत के द्वारा खुब झुमाया कार्यक्रम बिष्णुदेव राम, चंदन राम, दशरथ राम ,संजय राम,जितना राम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे
