संत मरियम स्कूल में हैप्पी क्लासरूम पर कार्यशाला आयोजित, शिक्षकों को तनावमुक्त शिक्षण माहौल बनाने की दी गई ट्रेनिंग
मेदिनीनगर। संत मरियम स्कूल में शनिवार को सीबीएसई की हैप्पी क्लासरूम पहल के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को ऐसा वातावरण बनाने के लिए प्रशिक्षित करना था, जिससे कक्षा-कक्ष अधिक सुखद, प्रेरणादायक और सीखने योग्य बन सके।
कार्यशाला में पटना रीजन से आए सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन राकेश चौबे ने शिक्षकों को ‘हैप्पी क्लासरूम’ की अवधारणा, उसकी आवश्यकता और क्रियान्वयन की तकनीकों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पीपीटी, प्रश्नोत्तरी और व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।
राकेश चौबे ने कहा कि हैप्पीनेस बाहर से आती है, जबकि सैडनेस हमारे भीतर जन्म लेती है। एक शिक्षक जब स्वयं खुश होता है, तभी वह छात्रों को खुश रखने और प्रेरित करने में सक्षम होता है। उन्होंने किशोरावस्था, मानसिक विकास, कैरियर निर्माण, स्कूल परिवेश और सकारात्मक सोच जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी चर्चा की।

