“सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बैठक में उप स्वास्थ्य केंद्रों की मरम्मत और सुविधाओं को सुदृढ़ करने के प्रस्ताव पर चर्चा”

मेराल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक की गई। बैठक में सभी उप स्वास्थ्य केंद्र के मरम्मती पर चर्चा की गई। साथ ही प्रसव कक्ष आउटडोर एवं शौचालय बेडरूम के व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में प्रमुख दीप माला कुमारी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों को सुचारू रूप से चलाने की आवश्यकता है।बैठक में चिकित्सा प्रभारी वीरेंद्र कुमार डॉ अनिल शाह डॉ दीपक सिंह मृदुल कुमार विपेश तिवारी डॉ शशांक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500