“सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बैठक में उप स्वास्थ्य केंद्रों की मरम्मत और सुविधाओं को सुदृढ़ करने के प्रस्ताव पर चर्चा”
मेराल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक की गई। बैठक में सभी उप स्वास्थ्य केंद्र के मरम्मती पर चर्चा की गई। साथ ही प्रसव कक्ष आउटडोर एवं शौचालय बेडरूम के व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में प्रमुख दीप माला कुमारी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों को सुचारू रूप से चलाने की आवश्यकता है।बैठक में चिकित्सा प्रभारी वीरेंद्र कुमार डॉ अनिल शाह डॉ दीपक सिंह मृदुल कुमार विपेश तिवारी डॉ शशांक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
