डिग्री कॉलेज में एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 मेरठ में पलामू की चांदनी का चयन
डिग्री कॉलेज में एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 मेरठ में पलामू की चांदनी का चयन।
पलामू जिले के तरहसी सुखदेव सहाय मधेश्वर सहाय डिग्री कॉलेज में राजा स्तरीय 59वें राष्ट्रीय क्रश कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन मेरठ में 12 जनवरी को होना निश्चित हुआ है, 10 किलोमीटर की दौड़ में पलामू जिले की ओर से इस प्रतियोगिता में जाने के लिए सुखदेव सहाय मधेश्वर सहाय डिग्री कालेज तरहसी की छात्रा चांदनी कुमारी का चयन हुआ है ,चांदनी कुमारी तरहसी प्रखंड अंतर्गत आरका पंचायत के पकरी गांव की बिरेंद्र सिंह की लड़की है ,गुरुवार को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर प्रभाकर ओझा , अवर निरीक्षक मनिंदर शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर मेरठ जाने के लिए महाविद्यालय से रवाना किया और सफल होने की कामना किया, अपने चयन को लेकर चांदनी काफी उत्साह से भरी थी, और मेरठ में 12 जनवरी को पूरी तैयारी के साथ प्रथम स्थान पाने के लिए अपने आप में विश्वास से भरी लग रही थी, इसके साथ खेल प्रभारी प्रो अमरनाथ, कोच डाक्टर अज्जू हसन सिद्दकी श भी साथ में गए हैं,रवानगी के अवसर पर महाविद्यालय के डॉक्टर अरुण तिवारी, प्रोफ़ेसर अंजनी नंदनपाठक , प्रो ओम प्रकाश मिश्रा , तनवीर आलम, कार्यालय सहायक संजय सहाय रामप्रवेश ,पांडे प्रशांत सिंह ,राहुल कुमार ,लड्डू कुमार, अर्जुन कुमार ,नवीन पांडे ,अनिल पासवान ,नितीश कुमार, सरजू राम सहित कई कार्मिक उपस्थित थे।
