साइकिल खरीद के लिए प्रियांशु को मिला 4500 रूपये का चेक

साइकिल खरीद के लिए प्रियांशु को मिला 4500 रूपये का चेक
पंडवा प्रखंड के लामीपतरा पंचायत में आज आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगे शिविर में प्रियांशु कुमारी को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ मिला। इस योजना के तहत प्रियांशु को 4500 रुपये का चेक प्रदान किया गया। प्रियांशु राजकीयकृत उच्च विद्यालय, लामीपतरा में कक्षा 9वीं की छात्रा है। पिता प्रभु राम एवं मां का नाम गुड्डी देवी है। प्रियांशु ने बताया कि 4500 रुपए के चेक मिलने से वह साइकिल की खरीद करेगी और स्कूल जाने के साथ-साथ अन्य स्थानों पर आवाजाही में करेगी। इससे उसका समय में बचत होगा। इस समय का सदुपयोग वह पढ़ाई में करेगी। पढ़ाई में समय देने से अच्छे परीक्षा परिणाम आएंगे और वह समाज व जिला का नाम रोशन करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की योजनाओं से छात्राओं का आत्मबल बढ़ा है और वह बेहतर कर रही हैं।