साधन भरी पड़े हैं लेकिन साधना नहीं है भगवान तो यही है कोई पूजने वाला नहीं है। बाबा बालक राम रतन
साधन भरी पड़े हैं लेकिन साधना नहीं है भगवान तो यही है कोई पूजने वाला नहीं है। बाबा बालक राम रतन
पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत सतबरवा प्रखंड के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के मैदान में चार दिवसीय नारी सशक्तिकरण 24 कुंडली शक्ति सर्वधन गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ शुरू किया गया मेदनीनगर मेयर अरुण शंकर सतबरवा जिला परिषद सुधा कुमारी सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह चेरो तथा सतबरवा गायत्री परिवार की महिलाओं कलश यात्रियों को संयुक्त रूप से कलश देते हुए तथा मसाल जलाकर यज्ञ का प्रारंभ किया गया।
शुरुआती दौर में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के खेल मैदान में यज्ञ स्थल पर झंडा तोलन भी किया गया जल यात्रा के दौरान शहर का भ्रमण भी कलश यात्रियों के साथ मेयर अरुण शंकर ने भी साथ में भ्रमण किया रामघाट से क्लास में जल भरकर पूरे शहर का यात्रा करते हुए पुनः यग स्थल पर पहुंचे एवं कलस को स्थापित किया तथा आरती गायत्री परिवार के मुख्य प्रवचन करता बाबा बालक राम रतन ने गायत्री मंत्र के साथ आरती का भी कराया मेयर अरुण शंकर ने बतलाया कि यह आयोजन शहर के लोगों को एक साथ लाने और भगवान की भक्ति करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन शहर के लोगों को ज्ञान और शिक्षा के महत्व के बारे में जानने का अवसर प्रदान करता है।
वहीं पर सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार के द्वारा विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही नहीं की गई विधि व्यवस्था काफी तंदुरुस्त चकाचौंध था,
यज्ञ स्थल से जल यात्रा में घंटा और घड़ियाल बजाकर संखा किया जाता रहा मां भारती का रूप धरे बच्चियों सवार थी रथ पर अखंड भारत मां का चित्र दर्शाया गया था वहीं पर प्रतिदिन भोजन भंडारे का भी आयोजन किया गया है साथी धार्मिक पुस्तक का भी इंस्टॉल लगाया गया है सतबरवा के चर्चित समाजसेवी निर्दोष कुमार उर्फ अकलू बाबा ने भी कलश धारीओ को जल देकर सुशोभित करते हुए उन्होंने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
वहीं पर यज्ञ के मुख्य प्रवचन करता बाबा बालक राम रतन ने सिटी न्यूज़ संवाददाता को बतलाया कि साधन भरी पड़े हैं लेकिन साधना नहीं है भगवान तो यही है कोई पूजने वाला नहीं है।
मौके पर जिला पार्षद सुधा कुमारी सतबरा समाजसेवी आशीष कुमार सिंह सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार अवधेश सिंह चेरो संदीप कुमार गायत्री परिवार के अध्यक्ष संजय कुमार सुभाष प्रसाद सुनील गांधी श्याम बिहारी प्रसाद मीडिया प्रभारी वीरेंद्र साहू संगठन प्रभारी संतोष प्रजापति सत्यनारायण मेहता श्री राम श्याम रंजीत प्रसाद कमलेश प्रसाद गायत्री परिवार महिला मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष कंचन देवी रामशिला देवी शिवकुमार गुप्ता संध्या देवी श्वेता कुमारी रुबी कुमारी गायत्री शक्तिपीठ हरिद्वार से पधारे प्रवचन करता बालक राम रतन टिटौली भी मौजूद थी।
