आनंद ऑटोबाइक्स हीरो शोरूम में हुआ VIDA V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च
आनंद ऑटोबाइक्स हीरो शोरूम में हुआ VIDA V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च
मेदिनीनगर (पलामू) : स्थानीय रांची रोड रेड़मा स्थित आनंद ऑटोबाइक्स शोरूम में हीरो कंपनी की VIDA- v2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया। इसकी लॉन्चिंग हीरो मोटरसाइकिल के ग्राहकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया। मौके पर कंपनी की एचआर मैनेजर जोइता बोराल ने कहा कि VIDA- v2 पहली बार झारखंड के पलामू में लॉन्च किया जा रहा है। यह स्कूटर गढ़वा, लातेहार व पलामू जिले के अन्य हीरो शोरूम में केवल मेदिनीनगर स्थित आनंद ऑटो बाईक्स शोरूम में ही उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि v2 स्कूटर की खासियत को देख ग्राहकों में बड़ा उत्साह है। लॉन्चिंग के दिन ही चार स्कूटर की सेलिंग के साथ डिलीवरी हो चुकी है। जबकि कई गाड़ियों की बुकिंग भी हुई है। उन्होंने बताया कि स्कूटर में रीमूवलिंग बैट्री उपलब्ध कराया गया है। बैटरी चार्ज के लिए स्कूटर को चार्जिंग पॉइंट तक ले जाने की जरूरत नहीं है। स्कूटर से आसानी से बैटरी को निकाल कर घर मे, दूकान पर होटल, कॉलेज, कैफे सहित किसी भी सॉकेट पॉइंट में चार्ज कराया जा सकता है। इसमें 7 इंच का डपीएफटी मॉनिटर उपलब्ध कराया गया है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर है।
