रोटरी ने ग्रामीण क्षेत्र की 6 युवतियों के बीच किया सिलाई मशीन का वितरण

0

रोटरी ने ग्रामीण क्षेत्र की 6 युवतियों के बीच किया सिलाई मशीन का वितरण

पदाधिकारियों ने कहा युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना रोटरी का उद्देश्य

गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह की ओर से शुक्रवार को शहर के रोटरी आई हॉस्पिटल भवन में संचालित सहेली सेंटर में ग्रामीण क्षेत्र से आई 6 लड़कियों के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया। उक्त लड़कियों का चयन सहेली प्रोजेक्ट के तहत चयन किया गया था।

मौके पर रोटरी के पदाधिकारियों ने बताया कि रोटरी गिरिडीह द्वारा संचालित सहेली सिलाई सेंटर में लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य प्रशिक्षण दिया जाता है। बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आस पास के ग्रामीण इलाके से चयनीत 6 लड़कियों के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया है, ताकि वे घर पर ही सिलाई का काम कर आत्मनिर्भर बन सकें।

सिलाई मशीन वितरण के दौरान सहेली प्रोजेक्ट के चैयरमेन प्रकाश दत्ता, रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष तरवे, सचिव अशीष तरवे, तरणजीत सिंह, सिद्धार्थ जैन, राजेश जालान, डाम् आजाद, मीडिया प्रभारी विकास बसईवाला उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *