रमकंडा निवासी महावीर साव ने पलामू डीसी से 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग किया है —– सत्यनारायण यादव

गढ़वा। जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने पलामू डीसी से रमकंडा निवासी महावीर साव की परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग किया है। साथ ही रमकंडा प्रखंड की नवाडीह और और उसके सीमावर्ती पलामू के इलाके में चल रहे अवैध माइंस की जांच का मांग किया है।उपाध्यक्ष ने अपनी मांग पत्र में कहा कि उसे इलाके में सैकड़ो हाईवे काफी तेजी से चल रहे हैं।उसका नतीजा है की आयदिन दुर्घटनाएं हो रही है और उसमें लोगों की जान जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों रमकंडा निवासी महावीर साव और उनकी पत्नी की मौत हाईवे के चपेट में आने से हो गई थी। उन्होंने उनके परिजनों को मुआवजा देने की मांग किया है। साथ ही संबंधित माइंस और हाईवे पर कार्रवाई करने की भी मांग किया। उन्होंने कहा कि उसे सभी बिंदुओं पर जांच नहीं की गई तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करेंगे।