रेडमा स्थित रानी सती मंदिर का पुनर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोरों से

रेडमा स्थित रानी सती मंदिर का पुनर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोरों से
पलामू जिले के रेडमा स्थित रानी सती मंदिर की पुनर प्राण प्रतिष्ठा 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक आयोजित किया जाना है।
जिसकी जानकारी सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा प्रेस वार्ता कर दी गई।
वहीं रानी सती दादी सेवा ट्रस्ट के सदस्य श्री मनोज जी तुलस्यान ने बताया कि यह मंदिर सन 1953 ई में स्वर्गीय बिहारी लाल जी तुलस्यान द्वारा स्थापित की गई थी। उन्होंने बताया कि यह मंदिर सभी सनातनी भाइयों एवं बहनों के लिए पूजन कार्य हेतु सदा खुला है। विगत कुछ वर्षों से मंदिर का पुनर्निर्माण प्रारंभ हुआ जो अब साल 2023 में पूर्ण हो चुका है इस मंदिर में तीन विशाल गुंबद बनाए गए हैं और तीन मुख्य मंड हैं जिसमें झुंझुनू वाली रानी सती दादी श्री गणेश जी भगवान एवं श्री बालाजी महाराज भगवान स्थापित किए जाएंगे एवं दादी जी के 12 सती रूपों को स्थापित किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष सुरेश भिवानिया ने बताया की 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक ये कार्यक्रम चलेगा।
कार्यक्रम के पहले दिन विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा, साथहीं अन्य कई कार्यक्रम का अयोजन किया जाना है।
6 दिसंबर, बुधवार ,को मंगल पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस मंगल पाठ की शोभा बढ़ाने हेतु पटना से जानी-मानी मंगल पाठ गायिका “पूनम मोर ” जी को भी आमंत्रित किया गया है।
7 दिसंबर गुरुवार को प्रातः काल मंदिर प्रांगण में श्री रानी सती दादी को मेहंदी लगाई जाएगी साथ ही भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है। इस भजन संध्या में अपनी भजन गंगा से सबके मन को तृप्त करने वाली जगत प्रसिद्ध भजन गायिका “स्वाति अग्रवाल जी कोलकाता से पधार रही हैं।
8 दिसंबर को प्रातः पूजन के पश्चात मध्यकाल में एक बहुत ही ज्यादा भव्य एवं अभूतपूर्व शोभा यात्रा,जगत सेठानी मां नारायणी जी की निकाली जाएगी।
वहीं कार्यक्रम के पांचवें दिन 9 दिसंबर को रानी सती दादी के पुनर प्राण प्रतिष्ठा समाप्त होने के खुशी के अवसर पर विशाल महाप्रसाद भंडारा का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया जाएगा ।
मां नारायणी के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर सभी सदस्यों में हर्ष उल्लास का माहौल है।
सभी सदस्य पूर्ण समर्पण के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
वहीं मौके पर समिती के अध्यक्ष अध्यक्ष सुरेश भिवानिया, सचिव आलोक सांवरिया, कोषाध्यक्ष संदीप केजरीवाल, एवं श्री रानी सती सेवा ट्रस्ट के सदस्य मनोज तुलस्यान ,पीयूष तुलस्यान नीलू तुलस्यान , साथ ही सेवा समिति के सदस्य श्याम पोद्दार विकास उदयपुरी , सुशील तुलस्यान , टिंकू शंघाई भारत सांवरिया यश सराफ , अंशुल उदयपुरी, मनोज भिवानिया ,श्री मुन्ना निमाला मनीष भीमानिया , बद्री सिंघानिया पप्पू लाठ विवेक सांवरिया जी ,हिमांशु सराफ प्रभात अग्रवाल, गिरधारी गर्ग राहुल उदयपुरी जी, संदीप उदयपुरी, नीरज कामदार विवेक सांवरिया सहित अन्य कई लोग मौजुद रहे।