राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता “आजा नचले” में प्रतिभागियों ने बिखेरा कला का रंग, देशभर के कलाकारों ने गिरिडीह में दिखाई नृत्य प्रतिभा की छटा
गिरिडीह शहर के नगर भवन में आयोजित दो दिवसीय ‘आजा नचले’ राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता का समापन बुधवार की देर शाम रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन ‘द रंग आर्ट एंड कल्चरल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट’ की ओर से किया गया था। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था की अध्यक्ष श्रुति सिन्हा ने किया।
कार्यक्रम के दौरान मोंगिया स्कूल के जूनियर कलाकारों ने नागपुरी गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति देकर पूरे हाल में उपस्थित दर्शकों और अतिथियों का दिल जीत लिया। वहीं शिव-पार्वती की जीवंत नृत्य नाटिका और कृष्ण की वेशभूषा में सजे कलाकारों के नृत्य ने भी सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता में स्थानीय प्रतिभाओं के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी ने एकल और सामूहिक नृत्य के माध्यम से अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।
समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अरविंद कुमार, कबिता मेडिकल के प्रो. मुकेश केसरी, राज टेलिकाॅम के प्रो रवि रंजन तथा मनोज केडिया अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
अतिथियों ने ऐसे कार्यक्रमों को गिरिडीह के लिए गर्व का विषय बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर के आयोजन से जिले का मान-सम्मान बढ़ता है और स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलता है।
मौके पर काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति, प्रतिभागी और अभिभावक उपस्थित रहे और पूरे कार्यक्रम का आनंद उठाया।

