“रामगढ़ में भाकपा की बैठक: ग्रामीण समस्याओं पर उठी आवाज, जनप्रतिनिधियों पर लापरवाही का आरोप”
ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत लोगों को मिले रोजगार –रूचिर तिवारी।
भाजपा की रामगढ़ अंचल की विस्तारित बैठक शुरू।
आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की बैठक रामगढ़ प्रखंड के बेड़मा गांव में निरंजन कमलापुरी के अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति देश में शहीद हुए सेना के जवानों एवं शहीदों के प्रति 2 मिनट के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति जिला सचिव सह डालटेनगंज विस के
पूर्व विधायक उम्मीदवार
रूचिर कुमार तिवारी ने ग्राम – बेड़मा,पचलेवा,माधोखाड़,
कोठीमहुआ, नावाडीह एवं सरहुआ से आए हुए ग्रामीणो के जनसमस्याओं से अवगत हुआ।और उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में रोजगार का कोई साधन नहीं है। सरकार से मिलने वाला बकरी पालन, मुर्गी पालन सहित अन्य योजना बंद पड़ा है लेकिन क्षेत्र की जनप्रतिनिधि भाजपा के विधायक एवं झामुमो सरकार को इस और कोई ध्यान नहीं है। वन भूमि में रहने वाले दलित आदिवासियों को वनाधिकार कानून के तहत मिलने वाला बन पटा आज 50 वर्षों से जोत कोड़ एवं घर मकान बनाने के बाद भी अभी तक उक्त वन भूमि का वन पट्टा नहीं मिला है और फॉरेस्ट विभाग उलटे गरीबों पर ही झूठे मुकदमा कर रही है। वही आदिम जनजाति को मिलने वाला राशन भी समय पर नहीं मिल रहा है खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी डिलर एवं अन्य पदाधिकारीयो से मिलकर भ्रष्टाचार करने में लगी हुई है एवं नावाडीह से बेड़मा तक बनने वालाए सड़क का निर्माण घटिया किस्म का हों रहा है। ऐसी स्थिति में संगठन को मजबूत बनाने की आवश्यकता है तभी इन भ्रष्ट पदाधिकारीयों पर नकेल कसा जाएगा।अंत में सर्व सम्मति से रामजन्म भूइंया को अंचल सचिव,शुषमा मुरमा एवं गफार मियां को सहायक सचिव एवं रामगढ़ अंचल के प्रभारी के रूप में जमालुद्दीन को चुना गया। बैठक में बालकिशन राम,दिवानी राम, उर्मिला देवी,नरेश भादव,भिखम यादव टेनी भूइंया, संतोष परहिया, रामशरण भूइंया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

