राम के प्रति शबरी का प्रेम अमर है-लवली गुप्ता

राम के प्रति शबरी का प्रेम अमर है-लवली गुप्ता

पांकी प्रखंड के ग्राम लोहरसी राजागोसाई में शबरी माता जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद् सदस्य सह भाजपा नेत्री लवली गुप्ता ने पहुंचकर विधिवत रूप में पूजा अर्चना किया एवं वहां उपस्थित सभी श्रद्धालुओं और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि माता शबरी का भगवान श्री राम के प्रति प्रेम दुनिया में अमर है। मां शबरी का धैर्य और त्याग हमारे जीवन में अनुकरणीय है। शबरी का जीवन हमें अटूट भक्ति और परिवर्तनकारी शक्ति के बारे में सिखाता है‌। हाशिए पर होने के बावजूद उसने कभी भी आस्था नहीं खोई। हर एक दिन वह अपनी कुटिया को फूल से सजती थी और भगवान राम के आने का बेसब्री से इंतजार करती थी। माता शबरी का समर्पण प्रेम त्याग और उदारता जीवन अच्छे कार्यों के लिए को प्रेरित करती हैं।
कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन राजाराम डीलर ने किया । मौके पर समाजसेवी अनुप गुप्ता, नगिना डीलर,भोला भुइयां, विनोद पासवान, मुकेश भुइया सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।