चतरा सांसद कालीचरण सिंह पहुंचे पांकी, आग से पीड़ित परिवार से की मुलाकात
चतरा सांसद कालीचरण सिंह पहुंचे पांकी, आग से पीड़ित परिवार से की मुलाकात
चतरा सांसद कालीचरण सिंह शुक्रवार की दोपहर पांकी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता का हाल जाना साथ ही बीते दिनों पांकी प्रखंड के मुख्य बाजार रोड स्थित राजीव फैंसी मॉल में लगी आग की घटना से प्रभावित परिवार से मुलाकात की व पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि वे संकट की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि पीड़ित परिवार जल्द ही इस कठिनाई से उबरे।
उन्होंने बताया कि यह घटना बेहद दुखदाई है यह घटना न केवल व्यावसायिक छती का कारण बना बल्कि एक परिवार के जीवन यापन पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शंकर गुप्ता, साधु मांझी, कुंदन सिंह, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
