राॅंची समेत राज्य के कई हिस्सों में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बेहाल हो गया है। मौसम विभाग ने आज राॅंची,खूॅंटी,लोहरदगा,गुमला और सिमडेगा के अलावा कोल्हान क्षेत्र में भारी से अति भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। राॅंची में आज सभी स्कूल बंद कर दिये गये हैं।