पशुपालन कैम्पस मे खड़ी टेम्पू लेकर अज्ञात चोर हुआ फरार

पशुपालन कैम्पस मे खड़ी टेम्पू लेकर अज्ञात चोर हुआ फरार।
मनिका: मनिका पशुपालन कैम्पस मे खड़ी टेम्पू को अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पीड़ित टेम्पू मालिक मनिका निवासी मनोज प्रसाद एवं उनकी पत्नी पुष्पा देवी ने बताया की शुक्रवार की संध्या करीब 7 बजे वह रोज की भाती मनिका पशुपालन कैम्पस पर अपनी टेम्पू को खडा कर घर चला गया। और सुबह जब अपनी टेम्पू लेने आया तो टेम्पू वहा से गायब मिली। काफी तलाशने पर भी टेम्पू के बारे में कोई जानकारी नही मिली। तो पीड़ित टेम्पू मालिक के द्वारा इसकी सूचना मनिका थाना को दे दी गई है।