प्रखंड के सभी CSPसंचालककों ने पुलिस अधीक्षक से लूटपाट कों बंद कराने कि किया मांग!

प्रखंड के सभी CSPसंचालककों ने पुलिस अधीक्षक से लूटपाट कों बंद कराने कि किया मांग!

पाटन (पलामू )::पलामू जिला पाटन प्रखंड के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालको ने ग्राहक सेवा केंद्र मे हो रहे लूटपाट कों लेकर बुधवार कों पुलिस अधिकक्ष कों दिया आवेदन!संचालको ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र मे आए दिन अक्सर लगातार लूटपाट कि घटनाओ कों अंजाम दिया जा रहा है,जिसे प्रखंड के सभी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक भयभीत है!हाल ही मे छह फ़रवरी दिन गुरुवार कों किशुनपुर चन्या स्थित रविंद्र प्रजापति के ग्राहक सेवा केंद्र मे दिन दहाड़े अपराधियों के द्वारा 1लाख 90हजार कि लूट कि अंजाम दिया गया था,जो कि अभी तक अपराधियों पकड़ मे नहीं आया!मौके पर दर्जनों ग्राहक सेवा केंद्र के संचालको ने पलामू पुलिस अधीक्षक से लुटेरे कों पकड़ने एवं ग्राहक सेवा केंद्र मे लूटपाट कि घटनाओ कों बंद कराने कि मांग किया है!मौके पर दर्जनों ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक उपस्थित रहे!