प्रेम के रंग में घुलना हीं होली मिलन समारोह का मुख्य ध्येय: अविनाश देव
प्रेम के रंग में घुलना हीं होली मिलन समारोह का मुख्य ध्येय: अविनाश देव
मेदिनीनगर। अखबार विक्रेता संघ पलामू द्वारा माटीकला कार्यालय के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। अखबार विक्रेता संघ के आमंत्रण पर बतौर मुख्य अतिथि होली मिलन समारोह में शामिल हुए। विक्रेता संघ के अध्यक्ष गोपाल प्रजापति गुलाल लगा कर स्वागत किए। संघ के सदस्यों को संबोधित करते हमने कहा कि यह होली मिलन एक बहाना है असली बात समन्वय के साथ आगे बढ़ते जाना है। आपके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, रिपोर्टर खबर भेज दे संपादक अखबार छपवा दे,पाठक बेसब्री से पढ़ने का प्रतीक्षा करता रहे, अगर हॉकर जब तक दरवाजे पर अखबार नहीं पहुंचा देता है सब बेकार है। आपके ऊपर घर संसार चलने की जवाबदेही है बच्चों की पढ़ाई,बूढ़े बाप की दवाई, भाई की कमाई और बेटी की सगाई सब करना है। जिस तरह मीडिया लोकतंत्र के एक अहम पार्ट है ठीक उसी तरह आप परिवार के पिलर हैं। हर हाल में अखबार के इस नेक कमाई से अंधविश्वास पाखंड शराब नशाखोरी से दूर घर के तरक्की में अपना योगदान देना है। आपसी राग द्वेष को जलाते हुए प्रेम का रंग घोलना है। आप ऐसा कोई कार्य न करें जिससे समाज में नकारात्मक संदेश जाए। अपने आसपास पड़ोस को भी ख्याल रखना है ताकि उसके खुशी का कारण आप बने। उसके जीवन में खुशियों का रंग घोलें।
