प्रधानमंत्री एवं अबुआ आवास योजना से गरीब परिवार वंचित – रूचिर तिवारी

प्रधानमंत्री एवं अबुआ आवास योजना से गरीब परिवार है वंचित– रूचिर तिवारी
आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिल कुमार तिवारी ने चैनपुर अंचल के बुढ़ीबीर, बंदुआ काराकट गांव का भ्रमण कर लोगों की जन समस्याओं से अवगत हुए जहां पर काराकाट निवासी , चितरंजन तिवारी, बबलू तिवारी, सूर्य देव तिवारी,बालदेव पांडे ने स्वागत किया। मौके पर भाकपा जिला सचिव श्री तिवारी ने कहां की भाजपा के वर्तमान विधायक एवं पूर्व विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में विकास का कोई काम नहीं किया वहीं गरीबों को अभी तक ना तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है और नहीं अबुआ आवास योजना का आज भी वह मिट्टी के घर में रहने को विवस है इस बरसात के महीना में कभी भी इन लोगों का घर गिर सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है पलामू उपायुक्त पलामू जिले के मिट्टी के गिर रहे और गिरे हुए घरों को चिन्हित कर अभिलंब आवास योजना का लाभ इन गरीब परिवार माता बहनों को दिलाए। मौके पर दुलारी देवी और अनीता देवी ने अपना मिट्टी का आवास भी जिला सचिव श्री तिवारी को दिखाया। जिसे देखने के बाद श्री तिवारी ने काफी चिंता व्यक्त किया एवं कहा कि जिस प्रकार से पूर्व एवं वर्तमान विधायक ने आम जनता का वोट लेकर केवल अपना विकास करने का काम किया है ऐसे जनप्रतिनिधियों को जनता इस बार सबक सिखाएगी। जनसंपर्क अभियान में, निरंजन कमलापुरी, पूनम उपाध्याय, सुशील शुक्ला रामराज तिवारी, नसीम राईन, सोनू अहमद, रितेश आर्य सहित कई लोग थे।