प्राकृतिक स्थलों पर पिकनिक को लेकर एसडीओ ने जारी की एडवाइजरी
प्राकृतिक स्थलों पर पिकनिक को लेकर एसडीओ ने जारी की एडवाइजरी
गढ़वा। क्रिसमस तथा अंग्रेजी नव वर्ष आगमन के उपलक्ष्य में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्राकृतिक स्थलों पर पिकनिक मनाने हेतु भारी भीड़ आने की संभावना रहती है। इस संदर्भ में उक्त पिकनिक स्थलों पर विधि व्यवस्था संधारण एवं सतत निगरानी रखने हेतु अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों व थाना प्रभारियों को एसडीओ संजय कुमार की ओर से एडवाइजरी सह दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं। एसडीओ ने कहा कि दिसंबर के अंत में और जनवरी माह में गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र के पनघटवा डैम, अन्नराज नवाडीह डैम, यूरिया नदी, सतबहिनी मंदिर /झरना, कोयल नदी, बंडा पहाड़, गुरदी पहाड़, खोनहरनाथ मंदिर, तहले नदी, सोन नदी, चटनिया डैम, खजूरी डैम आदि स्थलों पर लोग अपने परिजनों या मित्र मंडली के साथ पिकनिक मनाने जाते हैं जहां अधिक संख्या में लोगों के एकत्र होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में स्थानीय पदाधिकारी अपने स्तर से निगरानी रखेंगे, साथ ही यदि उन्हें स्थानीय परिस्थितियों अनुरूप आवश्यकता प्रतीत हो तो वे दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हेतु भी प्रतिवेदित कर सकते हैं।
संजय कुमार ने आम लोगों से भी अपील की कि वे प्राकृतिक स्थलों विशेष कर जल स्रोतों कि निकट जाने में सावधानी बरतें, गहरे पानी में जाने से बचें, अपने बच्चों तथा परिजनों को अपनी नजर में रखें। वोटिंग आदि करने से पहले सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखें। किसी भी अप्रत्याशित स्थिति के लिए स्थानीय पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर भी अपने साथ रखें। उन्होंने कहा कि इन प्राकृतिक पिकनिक स्थलों पर 5:00 बजे शाम के बाद रुकने की अनुमति नहीं होगी।
