पूर्वी तथा पश्चिमी पंचायत में आयोजित होने वाले सभी 11 दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों की संयुक्त बैठक

0

मेराल पूर्वी तथा पश्चिमी पंचायत में आयोजित होने वाले सभी 11 दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों की संयुक्त बैठक रविवार को मां शायर देवी धाम के प्रांगण मे संजय भगत के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। विदित हो कि मेराल पश्चिमी पंचायत में तीन जगह पर तथा पूर्वी पंचायत में आठ जगहों पर दुर्गा और पूजा आयोजित की जाती है। बैठक में शारदीय नवरात्र के दौरान पूजा पाठ के साथ-साथ कई सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान मेराल पूर्वी के सबसे पुराने दुर्गा मंडप बडका खलिहान पूजा समिति का अध्यक्ष राजवंशी महतो, संरक्षक अरविंद महतो जबकि भुइंया टोली के बाल गोविंद साव,तेली टोला छोटका खलिहान का अध्यक्ष संतोष साह, संरक्षक विजय प्रसाद,नेनुआ मोड दुर्गा मंडप से सुरेश साव, चांदनी चौक से देव कुमार,अस्पताल चौक से लल्लू प्रसाद, उदय चंद्रवंशी, मॉडल टोला से कमलेश कुमार,सुदर्शन चौधरी, कामेश्वर चौधरी, बस स्टैंड से नवीन जायसवाल,पश्चिमी पंचायत के मकूना के लिए बिनोद सिंह छः आना टोला का तथा बाजार स्थित दुर्गा मंडप के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक के अंत में सभी दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों ने 24 अक्टूबर को विजयदशमी मनाने तथा 25 अक्टूबर बुधवार को एक साथ मूर्ति विसर्जन करने का निर्णय लिया। छः आना टोला के प्रतिमा को छोड़कर सभी 10 जगहों की प्रतिमा एक साथ शिवबलवा तालाब मूर्ति विसर्जित की जाएगी। इस दौरान सभी प्रकार के सरकारी निर्देशों का पालन करने कभी निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमोद महाजन, चंदन कुमार,राजन सोनी,उदय चंद्रवंशी,गोवर्धन शर्मा,सुनील कुमार,विनय कुमार,सुरेंद्र चंद्रवंशी, मथुरा बैठा,महावीर सिंह, कामेश्वर महतो सच्चिदानंद कुशवाहा,रघुवीर साह, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *