पलामू: नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास में चार आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
पलामू- एक गंभीर प्रकरण में पांकी थाना क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिग बालिका के साथ जबरदस्ती छेड़खानी एवं दुष्कर्म के प्रयास की सूचना आवेदिका (पीड़िता की मौसी) द्वारा लिखित आवेदन के माध्यम से प्राप्त हुई।
आवेदन के आधार पर पांकी थाना कांड संख्याः 62/2025, दिनांक 13/05/2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS-2023) की धारा 64/62/76/127(2)/3(5), पॉक्सो एक्ट 2012 की धारा 8/12 तथा SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(w)(i)/3(1)(w)(ii) के अंतर्गत अज्ञात चार अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।
घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लेस्लीगंज के मार्गदर्शन एवं पांकी अंचल की पुलिस निरीक्षक महोदया के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप 24 घंटे के भीतर चारों नामजद अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान सभी अभियुक्तों ने अपने अपराध में संलिप्तता स्वीकार की है।
