पलामू में औद्योगिक क्रांति की तैयारी: चैंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले हुई बैठक, रोजगार और विकास पर हुई चर्चा
बैठक में झारखंड सरकार के मंत्री समेत पलामू सांसद एवं पलामू प्रमंडल के विधायक हुए शामिल
पलामू प्रमंडल के हृदय स्थली मेदिनीनगर में औद्योगिक विकास के नए द्वार खोलने के उद्देश्य से पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चियांकी स्थित ज्योति प्रकाश बीएड कॉलेज के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य केंद्र पलामू में उद्योगों की स्थापना और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर ने की, जबकि झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलित कर इस महत्वपूर्ण सत्र का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पलामू के विकास में रुचि रखने वाले कई कद्दावर राजनेता और व्यवसायी एक मंच पर नजर आए। मुख्य अतिथि के रूप में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया, पांकी विधायक शशि भूषण मेहता और शहर की प्रथम मेयर अरुणा शंकर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनके अलावा पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स के सैकड़ों सक्रिय सदस्य और प्रबुद्ध नागरिक इस चर्चा का हिस्सा बने, जिससे कार्यक्रम की महत्ता और भी बढ़ गई।
कार्यक्रम के दौरान मेदिनीनगर शहर सहित बाहर से आए प्रतिष्ठित उद्योगपतियों और व्यवसायियों ने पलामू की भौगोलिक स्थिति और यहां उपलब्ध संसाधनों पर मंथन किया। चर्चा का मुख्य बिंदु यह था कि पलामू में किस प्रकार बड़े उद्योगों की नींव रखी जाए ताकि स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकें। वक्ताओं ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि यदि पलामू में कल-कारखाने और बड़े निवेश आते हैं, तो न केवल जिले की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि यहां से होने वाले पलायन की गंभीर समस्या पर भी प्रभावी रोक लग सकेगी। सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने एक सुर में पलामू को औद्योगिक मानचित्र पर स्थापित करने के संकल्प को दोहराया।

