पलामू — मेदिनीनगर: बढ़ती ठंड में अलाव‑कंबल से राहत, प्रथम महापौर अरुणा शंकर की पहल
पलामू – जबरदस्त बढ़ते ठंड के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेदिनीनगर की प्रथम महापौर अरुणा शंकर द्वारा स्टेशन रोड, जीएलए कॉलेज, सर्किट हाउस, शाहपुर, चैनपुर, जय भवानी संघ चौक,बैरिया चौक, सादिक मंजिल चौक एवं कई जगहो पर अलाव की व्यवस्था कर दी गई है जहां सैकड़ो बुजुर्ग अलाव की गर्मी से अपना बचाव कर रहे । प्रशासन द्वारा भी कई जगह अलाव की व्यवस्था की गई है । प्रथम महापौर कल रात्रि 10:00 बजे स्वयं स्टेशन रोड, सर्किट हाउस, शाहपुर, जय भवानी सॉन्ग चौक,सादिक मंदिर चौक, कोयल रिवर फ्रंट का अवलोकन करते हुए कई आग ताप रहे जरूरतमंद गरीब लोगों को कंबल भी वितरण की और उनका आशीर्वाद लिया । प्रथम महापौर ने कहा रात्रि के समय जब मैं अलाव कीर व्यवस्था देखने निकलती तो मुझे कई जगह आग तापते आम लोगों से मिलकर अच्छे-अच्छे सुझाव आते जिसे मैं आत्मसार करती । प्रथम महापौर ने बताया अलाव जलवाना और गरीबों को राहत देना एक पुनीत कार्य है जिसे मैं हर वर्ष करती और जब तक ठंड रहेगी मैं अपने निजी खर्च से यह पुनीत कार्य करते रहूंगी जहां मुझे आम जन का सुझाव और आशीर्वाद दोनों मिलता। प्रथम महापौर ने कहा निगम क्षेत्र में अगर किसी चौक चौराहे पर जहां अलाव की आवश्यकता हो और गरीबों को राहत मिले मेरे आवास पर आकर बताएं या फोन करें मैं वहां पर भी व्यवस्था करूंगी ।

