पलामू के खिलाड़ियों को जल्द मिलेगा इंडोर स्टेडियम- सुदिव्य कुमार
पलामू के खिलाड़ियों को जल्द मिलेगा इंडोर स्टेडियम- सुदिव्य कुमार
संवाद: झारखंड खेल मंत्री सुदिव्य कुमार के सरकारी आवास पर जा कर मिले द कराटे एकेडमी के निदेशक सुमित बर्मन ।
मौके पर सुमित बर्मन, डॉ० ओम प्रकाश, दीपक तिवारी, मृत्युंजय कुमार ने पुष्प गुच्छ और महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को भेंट की ।
वही सुमित ने कहा कि पलामू जिला में कराटे, जूडो, वूशु, गतका जैसे खेलो से जुडे 3 हज़ार से अधिक खिलाड़ियों की संख्या है जो प्रतिदिन खेत, मकान , विद्यालय , रेंट पर हॉल लेकर मार्शल आर्ट खेल का अभ्यास करते है क्यों की जिला में एक भी इंडोर स्टेडियम नहीं है। जिला के खिलाड़ियों ने सुविधा के अभाव में भी राज्य स्तरीय, राष्ट्र स्तरीय, खेलो इंडिया, S.G.F.I में सबसे ज्यादा पदक देने का कार्य किया। इस बर्ष सिख मार्शल आर्ट गतका खेल में खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक, S.G.F.I में कांस्य पदक दिया है। पलामू के मार्शल आर्ट खिलाड़ी अपनी कौशल और सही प्रशिक्षण के वजह से बेहतर प्रदर्शन दे रहे है परंतु स्टेडियम के अभाव में बरसात और ठंड में प्रेक्टिस नहीं कर पाते है जिस वजह से दुसरे जिला के खिलाड़ियों के मुताबिक पलामू जिला के खिलाड़ी खेल प्रतियोगिता में राज्य को पदक दिलवाने से पीछे रह जाते है। अगर पलामू जिला में खिलाड़ियों को इंडोर स्टेडियम उपलब्ध करवाया जाए तो निश्चित ही यहां के खिलाड़ी अपनी कौशल से अधीक पदक देने का कार्य करेगी। वही मौके पर खेलमंत्री सुदीव्य कुमार ने आवेदन पर तुरंत हस्ताक्षर करते हुए खेल निदेशालय भेजवाया और कहा पलामू को बहुत जल्द इंडोर स्टेडियम मिलने वाला है। मौके पर डॉ० ओम प्रकाश, पलामू कबड्डी संघ के सचिव दीपक तिवारी, मृत्युंजय कुमार मौजू थे।

