पलामू: दो नशा कारोबारी गिरफ्तार, दो पेटी कफ सिरप बरामद
पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डाल्टनगंज के अस्पताल चौक के नजदीक डोम टोली से दो नशे के सौदागरों को धर दबोचा, गिरफ्तार कुणाल भुइया उम्र लगभग 19 वर्ष और सन्नी कुमार उम्र लगभग 25 वर्ष दोनों अस्पताल चौक डोम टोली के रहने वाले हैं गिरफ्तार नशे के सौदागरों के पास से पुलिस ने दो पेटी कफ सिरप खरीद बिक्री के लिए भंडारण किए गए को जप्त किया है दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अस्पताल चौक के नजदीक से पलामू में नशा का सामान बेचा
जा रहा है बस पुलिस ने अंचलाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया अंचलाधिकारी ने सदर अस्पताल चौक के नजदीक पहुंच सनी कुमार से पूछताछ की पूछताछ के क्रम में पता चला कि सनी एवं कुणाल दोनों मिलकर नशीला कफ सिरप की खरीद बिक्री करने के लिए भंडारण करने का काम करते हैं पुलिस ने सनी की निशानदेही पर कुणाल भुइया के घर पर छापेमारी की जहां से दो पेटी कफ सिरप पुलिस ने बरामद की फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है छापेमारी दल अंचलाधिकारी सदर अमरदीप मल्होत्रा जॉन तिर्की शहंशाह आलम इंद्रदेव पासवान शाहीन परवेज मधु कुमार मंजेश राम सत्येंद्र यादव चंद्र प्रकाश शुक्ला सुमित कुमार रवि स्वामी




