पलामू – बिहार के टेकारी में प्रजापति समाज का शक्ति प्रदर्शन.
अब नहीं मिली हिस्सेदारी, तो होगा निर्णायक संघर्ष : अविनाश देव
बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति, जिला कमेटी गया द्वारा टेकारी प्रखंड सम्मेलन का आयोजन शांति पैलेस में भव्यता के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के माटी कला बोर्ड के निवर्तमान सदस्य सह मेदिनीनगर स्थित संत मरियम विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव सम्मिलित हुए, जिनका भव्य स्वागत फूल-मालाओं व नारों के साथ तीन किलोमीटर लंबे रोड शो के जरिए किया गया।
सम्मेलन की शुरुआत महाराजा दक्ष प्रजापति की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पण से हुई। अध्यक्ष सुरेश प्रजापति ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। बरसात को देखते हुए कार्यक्रम इनडोर हॉल में सम्पन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष, बच्चे, वरिष्ठजन और समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

