पीएलभी विष्णु रौतिया के द्वारा चैनपुर के ग्रामीण इलाकों में नशा मुक्ति पर चलाया गया जागरूकता अभियान

जिला सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकार गुमला ध्रुव चंद मिश्र के निर्देश पर अवर न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम कुमार लाल गुप्ता के नेतृत्व में पीएलभी विष्णु रौतिया के द्वारा चैनपुर के ग्रामीण इलाकों में नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को नशा पान से दूर रहने की सलाह दी गई। इस दौरान किसी भी तरह का कानूनी सहायता के लिए विधिक सेवा प्राधिकार के प्रति लोगों को जागरूक किया। साथ ही पीएलबी नीलम एवं चाइल्ड लाइन के द्वारा बस पड़ाव, संप्रेक्षण गृह आदि जगहों पर भी नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया और लोगों को इससे दूर रहने की सलाह दी गई।