“PDNU फाउंडेशन के संस्थापक अक्षय कुमार ने उपायुक्त से की मुलाकात, क्षेत्रीय विकास पर हुई चर्चा”
पलामू – पांकी के सामाजिक कार्यकर्ता एवं PDNU फाउंडेशन के संस्थापक अक्षय कुमार ने पलामू उपायुक्त श्रीमती समीरा एस से शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
मुलाकात के दौरान शिक्षा, स्व-रोजगार और युवाओं व महिलाओं के सशक्तिकरण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। श्री कुमार ने बताया कि क्षेत्र में युवाओं और महिलाओं के उत्थान हेतु ठोस पहल की आवश्यकता है।
उपायुक्त ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए जनहित में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। साथ ही युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष योजनाओं पर मिलकर कार्य करने पर सहमति बनी।

