पचम्बा थाना में आयोजित थाना दिवस में भूमि विवादों की हुई समीक्षा
पचम्बा थाना में आयोजित थाना दिवस में भूमि विवादों की हुई समीक्षा
पचम्बा थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस के अवसर पर अंचल अधिकारी की मौजूदगी में आम जनता की समस्याओं पर विचार किया गया। कार्यक्रम के दौरान जमीन से जुड़े तीन मामलों की सुनवाई की गई।
सुनवाई के दौरान एक मामले का त्वरित रूप से निपटारा कर दिया गया, जबकि शेष दो मामलों में दोनों पक्षों को आपसी सहमति से बैठक कर समाधान निकालने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अधिकारियों ने लोगों से शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए आपसी सौहार्द के साथ विवादों के समाधान में सहयोग करने का आह्वान किया।

