पौधा लगाएं धरती बचाऐ थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी

पौधा लगाएं धरती बचाऐ थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी
पुत्र और पौधा भविष्य के लिए काम आता है थाना प्रभारी
केतार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक के बाद उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों को बीच एवं शांति समिति में उपस्थित प्रबुद्ध आम जनों को फलदार एवं इमरती पौधे वितरण किया गया थाना प्रभारी अरुण
कुमार रवानी ने कहा की भविष्य में सुरक्षित जीवन का पर्यावरण को संतुलित करने के लिए पौधा रोपने की जरूरत है उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने पंचायत एवं गांव टोले में अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील की मौके पर प्रमुख चंद्रावती देवी, उप प्रमुख शंभू सिंह,केतार मुखिया प्रमोद कुमार,परती कुशवानी मुखिया मुन्नी देवी, मुकुन्दपुर मुखिया मुंगा साह ,बलिगढ मुखिया प्रतिनिधि मंनोरंजन प्रसाद गुप्ता,सामाजिक कार्यकर्ता अजय वर्मा, रामविचार साहू, विक्रमा सिंह ,बाबूलाल यादव, हेमंत पाठक, अनिल पासवान ,सहित अन्य लोग उपस्थित