पाटन मनरेगा कर्मी ने विधायक राधाकृष्ण किशोर को मंत्री बनने पर दिया बधाई !
पाटन मनरेगा कर्मी ने विधायक राधाकृष्ण किशोर को मंत्री बनने पर दिया बधाई !
पाटन(पलामू ): पाटन छतरपुर के लोकप्रिय विधायक राधाकृष्ण किशोर उर्फ़ चुनू राम को मंत्री बनने पर पाटन प्रखंड कार्यालय के सभी मनरेगा कर्मी यों ने हार्दिक बधाई दिया है!मनरेगा कर्मीयों ने कहा कि पाटन छतरपुर विधानसभा के इंडिया गठबंधन एवं कांग्रेस प्रत्यासी राधा कृष्ण किशोर उर्फ़ चुनू राम को विधायक पद के लिए प्रचंड जीत हासिल करने एवं मंत्री मण्डल मे मंत्री पद कि शपथ लेते देख सभी मनरेगा कर्मी मे अपार हर्ष है!
