चुनावी सभा के बाद हिंसा: मुख्य आरोपी बाबर खान गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मेराल थाना क्षेत्र के तरके गांव में विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं द्वारा आयोजित चुनावी सभा के बाद दो समुदायों के बीच हुई मारपीट की घटना के मुख्य आरोपी बाबर खान को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि उक्त मामले को लेकर 5 नवंबर को मेराल थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी जिसमें बाबर खान मुख्य आरोपी था। थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार की रात्रि विशेष छापेमारी अभियान चलाकर बाबर खान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विदित हो कि नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान तरके गांव में झामुमो नेताओं द्वारा गांव में पीपल पेड़ के नीचे चुनावी सभा आयोजित की गई थी। सभा में हिंदू मुस्लिम दोनों पक्ष के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे,शुरुआत में सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में प्रचार कर्ता अपनी पार्टी की उपलब्धियां एवं प्राथमिकताओं से लोगों को अवगत करा रहे थे इसी दौरान किसी बात को लेकर कुछ लोगों के बीच तू तू मैं मैं के बाद मारपीट की घटना घटित हो गई। उक्त घटना को लेकर 5 नवंबर को तरके गांव निवासी अक्षय चौधरी पिता कपिल देव चौधरी द्वारा मेराल थाने में लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी,जिसमें मुख्य आरोपी बाबर खान को बनाया गया था। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने कहा कि अपराधियों तथा सामाजिक सौहार्द बिगड़ना वालों के खिलाफ भविष्य में भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी के साथ एस आई रवि कुमार एवं पुलिस के जवान शामिल थे।