पाटन के किसैनी जंगल से अवधेश की शव बरामद

b2882d6e-5566-44ab-b9dd-7bebbfcb7959

पाटन के किसैनी जंगल से अवधेश की शव बरामद!

पाटन (पलामू ): पलामू जिला के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत किसैनी जंगल में एक शव पाया गया है। पाटन पुलिस को सुचना मिलते ही पाटन पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लिया!हलाकि शव की पहचान कर ली गई है मृतक का नाम अवधेश सिंह उम्र 65 वर्ष पिता रामेश्वरी सिंह पता कोल्हूआ थाना नवाजयपुर है।वही पाटन पुलिस के द्वारा शव को कब्जे लेते हुए पोस्मार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज मेदीनीनगर भेज दिया गया है। पाटन पुलिस ने बताया की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अपनी ओर से हर पहलुओं पर जाँच कर रही है!

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500