पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता के निजी चालक का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर”
पांकी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता के निजी चालक का आज आकस्मिक निधन हो गया। यह खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। विधायक मेहता जी के साथ लंबे समय से जुड़े रहे उनके विश्वस्त चालक न सिर्फ एक कर्मचारी थे, बल्कि एक समर्पित साथी और परिवार के सदस्य की तरह थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनका निधन अचानक हुआ, जिससे विधायक परिवार और उनके करीबी बेहद मर्माहत हैं। निजी जीवन में अत्यंत सरल, विनम्र और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति के रूप में जाने जाने वाले इस चालक ने अपने कर्तव्यों का हमेशा निष्ठा और ईमानदारी से पालन किया।
विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने इस दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा है कि –
“आज मैंने न सिर्फ एक सहयोगी, बल्कि परिवार का हिस्सा खो दिया है। उनकी कमी को शब्दों में बयां करना कठिन है। वे हमेशा मेरे साथ साए की तरह खड़े रहे, चाहे गर्मी हो, बारिश हो या कोई भी परिस्थिति। उनका योगदान मेरे जीवन और कार्यक्षेत्र में अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें।

