पांकी विधायक डॉ0 मेहता ने पांकी में पांच धान क्रय केन्द्र का किया उद्घाटन
पांकी विधायक कुशवाहा डॉ0 शशिभूषण मेहता ने पांकी प्रखंड के ताल, नुरू, अम्बाबार, नौडीहा बहेरा एवं कोनवाई में गुरुवार की दोपहर कुल पांच धान क्रय केन्द्र का फीता काट कर उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि पंद्रह नवम्बर से धान का खरीद करना था लेकिन सरकार की लापरवाही के चलते एक माह का विलंब हुआ है। वर्तमान सरकार किसान विरोधी है तीस रुपये किलो का वादा करके मुकर गई। राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो बत्तीस रुपये किलो धान खरीदा जाएगा वर्तमान में जो झारखंड सरकार का धान खरीदने का लक्ष्य है उसे भी भाजपा की सरकार बढ़ाएगी उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों से धान विक्री हेतु रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील भी की। मौके पर प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी ललित प्रसाद सिंह, उपप्रमुख अमित चौहान, जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश सिंह चंदेल, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, विधायक प्रतिनिधि मिंटी वर्मा, राजेंद्र यादव, सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, मुखिया अनीता लोहरा, मुखिया प्रेम प्रसाद, प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी ललन पासवान, ब्यास यादव, शिवकुमार यादव, लक्ष्मण यादव , बिंदेश्वरी यादव, राजकुमार यादव, शिव प्रसाद गुप्ता, समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे

