पांकी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने किया नामांकन, महावीर मोड़ पर जनसभा को किया संबोधित

पांकी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने किया नामांकन, महावीर मोड़ पर जनसभा को किया संबोधित
महावीर मोड़ पर आयोजित जनसभा में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ ,घंटो लगा रहा जाम
अनुज प्रसाद, सिटी न्यूज़ झारखंड
पलामू जिले के पांकी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने गुरुवार की दोपहर अपना नामांकन दाखिल किया है, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने अपना नामांकन खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया है, नामांकन के पश्चात नीलांबर पितांबरपुर स्थित महावीर मोड़ पर आयोजित जनसभा को भी उन्होंने संबोधित किया। आपको बता दें कि नामांकन को लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र से करीब 30000 की संख्या में पहुंचे उनके समर्थक सभा स्थल पहुंचे थे इस दौरान मुख्य सड़क पर घंटों जाम लग रहा, पूर्व विधायक के सभा स्थल पहुंचते ही उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि नामांकन कार्यक्रम को लेकर उमड़ा जन सैलाब क्षेत्र की जनता से उनका जुड़ाव प्रदर्शित करने के साथ यह भी प्रदर्शित करती है कि क्षेत्रवासी उन्हें कितना प्यार दुलार देते हैं, उन्होंने कहा कि पूर्व में मेरे पिता विदेश सिंह और मैं क्षेत्र में विकास को लेकर सदैव तत्पर रहे हैं, विधायक ना रहने के बावजूद उन्होंने विधानसभा की जनता की सुख-दुख में हिस्सा लेने का कार्य किया है, और जनता के बीच रहे हैं क्षेत्र की जनता उनके पिता के कार्यों और उनके कार्यों को भली भांति जानती है, पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जनता उन्हें फिर से चुनती है तो क्षेत्र में विकास को लेकर दिन-रात कार्य करूंगा और जनता के लिए सदैव समर्पित रहूंगा।