पांकी थाना पुलिस ने लूट कांड में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पांकी थाना पुलिस ने लूट कांड में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पांकी थाना पुलिस ने मोबाइल, कैमरा एवं वीडियो कैमरा लूट कांड की घटना में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। इस संबंध में पांकी पुलिस निरीक्षक पूनम टोप्पो थाना प्रभारी राजेश रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 14 अप्रैल को आवेदक मनोज कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर पांकी थाना कांड संख्या 44/2025 दर्ज किया गया, आवेदन में उल्लेख किया गया था कि निकॉन वीडियो कैमरा ,निकॉन फोटो कैमरा एवं आईफोन कारीमाटी घाटी में 4 अपराधियों द्वारा मारपीट कर लूट लिया गया है, कांड का त्वरित उद्वेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेशानुसार एवं पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक महोदया के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।
कांड अनुसंधान के क्रम में कांड में लूटा गया वीडियो कैमरा ,फोटो कैमरा एवं आईफोन के साथ चार्जर एवं अन्य उपकरण को बरामद किया गया एवं कांड में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार गाड़ी संख्याJH 01FL 1235 के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में तरहसी थाना क्षेत्र निवासी सुशील कुमार यादव पिता राजदेव यादव, चुन कुमार यादव पिता गणेश यादव, राहुल कुमार पिता मदन सिंह, राजन कुमार सिंह पिता रामनंदन सिंह का नाम शामिल है। वहीं छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक पूनम टोप्पो के साथ थाना प्रभारी राजेश रंजन, संतोष गिरी, ददन राम गोंड सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
