पांकी प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन समिति की हुई बैठक

0

पांकी प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन समिति की हुई बैठक

विधायक प्रतिनिधि प्रखंड उप प्रमुख चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य लोग हुए शामिल

पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शुक्रवार की दोपहर अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह उप प्रमुख अमित कुमार चौहान चिकित्सा प्रभारी डॉ महेंद्र प्रसाद चिकित्सक डॉ रियाज अनवर बीपीएम अनुज कुमार सिंह आईसीडीएस के अजीत तिवारी समेत अन्य कर्मी उपस्थित हुए। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों के आगमन पर अस्पताल प्रबंधक के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर व्यवस्था बहाल करने ,स्वास्थ्य केंद्र के सुंदरीकरण सहित अन्य बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई साथ ही स्वास्थ्य केंद्र को और बेहतर एवं सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक उपकरण एवं संसाधनों को लगाने हेतु सहमति बनाई गई जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट के शुरू करने हेतु 200 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाने, पेयजल हेतु डीप बोरिंग कराने, मरीज के बैठने हेतु तीन सीटर कुर्सी लगवाने, एंबुलेंस का संचालन, प्रसव कक्ष की विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक उपरांत प्रखंड प्रमुख ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया एवं मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को अपने दायित्व का ठीक ढंग से निर्वहन करने का निर्देश भी दिया। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर महेंद्र प्रसाद ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को और सुदृढ़ एवं व्यवस्थित करना बेहद हर्ष की बात है इससे मरीजों को विशेष लाभ होगा व प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ होगा मौके पर बैठक में स्वास्थ्य केंद्र के अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *