पांकी में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट, एक पक्ष के दो सगी बहनें गंभीर रूप से हुए घायल

पांकी में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट, एक पक्ष के दो सगी बहनें गंभीर रूप से हुए घायल

पांकी में जमीन विवाद को लेकर गुरुवार की सुबह मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष के पांकी के बंगलाडीह टोला निवासी मोहम्मद इस्माइल की दोनों पुत्री सबीला बीबी एवं उनकी सगी बहन ताजबुन बीबी गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंचे दोनों सगी बहनों ने बताया कि उनका भाई नहीं है, उनके पिता की बहन के द्वारा जमीन बेचे जाने की सूचना मिलने के बाद पूछताछ करने वे दूसरे पक्ष के सतीयाड़ी चौक निवासी साजिद अंसारी पिता माजिद मियां के घर गए हुए थे जहां उनके साथ साजिद अंसारी ने मारपीट कर दी इस घटना में उन्हें गहरी चोटें लगी हैं एवं दोनों बहनों का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया है, घटना की जानकारी पांकी थाना को दे दी गई है वही दोनों महिलाओं ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं दूसरे पक्ष के साजिद अंसारी ने उनके ऊपर लगाए आरोप को बेबुनियाद बताया है।

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500