पांकी में अधूरे सड़क के निर्माण पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, आंदोलन की दी चेतावनी
पांकी में अधूरे सड़क के निर्माण पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, आंदोलन की दी चेतावनी
पांकी से सोनपुरा तक बननी थी सड़क, पांकी मुख्य चौक से लगभग 500 मीटर पहले ही बंद हो गया कार्य
प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने लोगों की मांग बताया जायज
पांकी प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है, प्रखंड के पांकी लोहरसी रोड से बराज होते गोंगो के रास्ते तरहसी के सोनपुरा तक लगभग 14 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है लेकिन यह कार्य भगत सिंह चौक से लगभग 500 मीटर दूर स्थित पुराने कस्तूरबा विद्यालय तक ही पूरा कर आगे का कार्य बंद कर दिया गया जबकि कस्तूरबा विद्यालय से लेकर मुख्य चौक तक सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर है एवं सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए हैं।
अधूरे सड़क की जानकारी जैसे ही प्रखंड के व्यवसाईयों सहित ग्रामीणों को मिली लोगों ने प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद, जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश सिंह चंदेल एवं मुखिया प्रेम प्रसाद के नेतृत्व में स्थल पर पहुंचकर जोरदार विरोध किया एवं सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण किए जाने की मांग विभाग के अधिकारियों से की अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मुख्य बाजार चौक से लेकर कस्तूरबा गांधी विद्यालय तक सड़क के निर्माण नहीं होने से व्यवसाईयों सहित राहगीरों एवं स्थानीय लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिस कारण बरसात में सड़क पर लगभग 2 फीट तक पानी जमा हो जाता है जिससे तालाब जैसी स्थिति बन जाती है, पानी सूखने के बाद उड़ती धूल से लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है व हर रोज छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं ऐसे में यदि उक्त सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
वहीं मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद एवं जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश सिंह चंदेल ने व्यवसाययों एवं ग्रामीणों की मांग को बिल्कुल जायज बताते हुए कहा कि सड़क का निर्माण मुख्य चौक तक नहीं किया जाना दुर्भाग्य की बात है, उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण के पूर्व विभाग के लोगों के द्वारा आखिर कैसे इस सड़क का डीपीआर तैयार किया गया जो सड़क लगभग 500 मीटर अधूरा रह गया यह जांच का विषय है, उन्होंने कहा कि पूर्व में भी पांकी मेदीनीनगर मुख्य पथ का निर्माण कार्य हुआ था वह भी मुख्य चौक से लगभग 200 मी पूर्व ही बंद कर दिया गया था ऐसे में अधूरे सड़क की स्थिति बिल्कुल बदहाल हो गई है।
पुणः वही स्थिति दोहराई जा रही है जिसे लेकर लोगों में बेहद नाराजगी है, उन्होंने विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत झारखंड सरकार से तत्काल इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की है, उन्होंने कहा कि यदि तत्काल सड़क का निर्माण कार्य नहीं होगा तो वह ग्रामीणों के साथ आंदोलन करेंगे।
मौके पर उप प्रमुख अमित कुमार चौहान, अबुल हसन, साजिद अंसारी, पूर्व मुखिया अब्दुल हसन, नरेंद्र सिंह, आफताब आलम, अखिलेश गुप्ता ,सगीर अंसारी, मिथिलेश यादव, नंदू सिंह, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
