पांकी में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने की भागीदारी
पांकी में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद
ग्रामीणों की समस्याओं का किया निदान
पांकी प्रखंड के ढुब पंचायत एवं सगालीम पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया, साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीणों ने हाथों-हाथ आवेदन जमा कर झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का पंजीयन भी करवाया,ढुब पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे जहां उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया साथ ही मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना एवं उसके तत्काल निदान हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना वृधा पेंशन विकलांग पेंशन मईयां सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं के शिविर में सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ देखी गई, हालांकि शिविर में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, मनरेगा, बाल विकास योजना ,स्वयं सहायता समूह के विभिन्न स्टाल लगाए गए थे जहां लोगों ने भी योजनाओं के लाभ हेतु हाथों-हाथ आवेदन जमा किया।
