पांकी के रतनपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त पिता ने पुत्र की धारदार हथियार से की हत्या
पांकी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त पिता के द्वारा अपने ही पुत्र की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, घटना के बाद से मृतक सूरज ठाकुर के पिता अमित ठाकुर मौके से फरार भी है, प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पिता पुत्र बीते रात खाना खाकर घर में सोए थे सुबह जब सूरज ठाकुर घंटो देर तक नहीं जागे तब परिवार के अन्य सदस्यों ने देखा कि मृतक का गला कटा हुआ है व मौके पर भारी मात्रा में खून बिखरा हुआ है वही उसके पिता भी मौके से फरार है इसके बाद यह बात पूरे गांव में आग की तरफ फैल गई व मौके पर सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मामले की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पांकी थाना पुलिस को दी गई, मामले की जानकारी होने के बाद तत्काल जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी एवं पांकी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। आपको बता दें कि करीब 2 वर्षों से अमित ठाकुर की पत्नी उसके साथ नहीं रह रही थी , जिसके बाद से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। पिता-पुत्र दोनों कर्पूरी ठाकुर चौक स्थित संदीप चौरसिया कॉम्प्लेक्स में सैलून चलाते थे। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है एवं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि मामले की सघनता से जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैl

