पांकी के बेरु में सड़क की स्थिति जर्जर,स्कूली बच्चे परेशान
पांकी के बेरु में सड़क की स्थिति जर्जर,स्कूली बच्चे परेशान
पांकी प्रखंड के तेतराई पंचायत के बेरू गांव की सड़क अत्यंत जर्जर हो गई है, गांव से उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेरू की ओर जाने वाली सड़क की स्थिति बेहद जर्जर होने से बच्चे विद्यालय जाने से परहेज करने लगे हैं, जर्जर सड़क से गुजरने में बच्चों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी दिक्कत हो रही है, कच्ची सड़क होने के कारण फिसलने एवं जल जमाव में कई बच्चे स्कूल जाने वक़्त गिरकर कपड़े भी गंदे कर लेते हैं।
सोमवार को विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों ने जर्जर सड़क को लेकर विरोध जताया व स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों से सड़क मरम्मत की मांग की।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में कुल 103 बच्चों का नामांकन है एवं विद्यालय में कुल पांच शिक्षक पदस्थापित हैं जर्जर सड़क के कारण उन्हें एवं स्कूली बच्चों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने बताया कि कच्ची सड़क होने के कारण बरसात के कई महीने उन्हें मुश्किल में गुजारने पड़ते हैं बच्चे जूते की बजाय अब चप्पल पहनकर या खाली पैर ही विद्यालय आते हैं।

