“पांकी बालिका विद्यालय बना तालाब, घुटनों तक गंदा पानी पार कर आती हैं छात्राएं”
पांकी प्रखंड के कर्पूरी ठाकुर चौक स्थित प्रोजेक्ट हरिवंश नारायण बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं को इन दिनों विद्यालय के अंदर प्रवेश करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
बताते चलें कि लगातार हो रही बारिश के कारण बालिका उच्च विद्यालय के मुख्य गेट के साथ साथ विद्यालय परिसर में गंदे पानी का जमाव हो गया है जिससे तालाब जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।
जिस कारण छात्राओं सहित शिक्षकों को गंदे पानी से हो कर विद्यालय में प्रवेश करना पड़ता है।
विद्यालय के छात्राओं ने कहा कि अभी बरसात के मौसम में हम सभी को विद्यालय के गेट से ही घुटनों तक गंदे पानी से हो कर विद्यालय में प्रवेश करना पड़ता है कई बार कई छात्राएं गंदे पानी में गिर भी जाती है जो हम सबों के लिए ये दुर्भाग्य की बात है।
इस संबंध ने विद्यालय के प्राचार्य प्रणीत कुमार ठाकुर ने बताया कि पानी जमाव की समस्या बीते कई वर्षों से है जिस कारण छात्राओं एवं विद्यालय के कर्मियों व शिक्षकों को बेहद परेशानियां झेलना पड़ रहा है।
उन्होंने ने बताया कि इस संबंध में प्रखण्ड प्रशासनिक अधिकारी और कई जनप्रतिनिधियों को मौखिक एवं लिखित रूप से कई बार जानकारी दी है फिर भी इस पर कोई पहल नहीं किया गया। प्राचार्य ने प्रखण्ड व जिला प्रशासन समेत जनप्रतिनिधियों से मांग किया है कि जितना जल्द हो सके ये समस्या को दूर किया जाए जिससे छात्राओं सहित हम सब शिक्षकों को विद्यालय में प्रवेश करने में दिक्कत ना हो।
वहीं इस संबंध में प्रखण्ड प्रमुख पंचम प्रसाद ने बताया कि यह काफी बड़ी समस्या है, इस समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने दिशा की बैठक में पलामू उपायुक्त, और जिला परिषद अध्यक्ष के पास लिखित रूप से मांग पत्र भी सौंपा है, लेकिन इस पर कोई पहल अभी तक नहीं किया गया।उन्होंने कहा की फिलहाल विद्यालय परिसर में जमे पानी के निकास को लेकर प्रखंड कार्यालय के जेई पीयूष पांडे, पंचायती राज के प्रखंड समन्वयक अमित कुमार के साथ स्थल निरीक्षण कर कार्य की योजना बनाई व तत्काल इस पर कार्य होने की बातें कही।
